यूक्रेन के सांसद ने ग्लोबल मीट में झंडा खींचने वाले रूसी प्रतिनिधि को मारा घूंसा
अंकारा (तुर्किये) में ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की 61वीं सभा के दौरान यूक्रेन के सांसद ऑलेक्ज़ेंडर मारिकोव्स्की ने यूक्रेनी झंडा खींचने वाले रूसी प्रतिनिधि को घूंसा मार दिया और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में रूसी प्रतिनिधि से झंडा वापस लेने से पहले मारिकोव्स्की उनका पीछा करते और फिर उन्हें घूंसा मारते दिखे।