यूक्रेन में केरल के छात्र हैं, उनका संज्ञान ले कार्रवाई तेज़ करे केंद्र: सीएम पी. विजयन
यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य विधानसभा में गुरुवार को कहा, "ऐसी खबरें हैं कि यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया है।" उन्होंने कहा, "यूक्रेन में केरल के छात्र हैं...हम इसे...केंद्र सरकार के संज्ञान में ला चुके हैं...वह इस पर कार्रवाई कर रही है।" बकौल विजयन, "हम केंद्र से...कार्रवाई तेज़ करने के लिए...कहेंगे।"