यूट्यूबर 'मिस्टर बीस्ट' का दावा, उन्होंने इस महीने टाइटैनिक सबमरीन में जाने का ठुकराया ऑफर

यूट्यूबर 'मिस्टर बीस्ट' का दावा है कि उन्होंने इसी महीने टाइटैनिक सबमरीन में राइड का ऑफर ठुकराया था। इस महीने टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई सबमरीन में 'विस्फोट' हुआ और उसमें सवार 5 लोग मारे गए। यूट्यूबर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा है, "मैं भी...टाइटैनिक सबमरीन में जा रहा हूं। आप साथ आएंगे तो टीम को खुशी होगी।"

Load More