यूपी में 24 घंटों में बारिश संबंधित घटनाओं में 34 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवज़े का एलान
'हिन्दुस्तान टाइम्स' ने यूपी राहत आयुक्त कार्यालय के आंकड़ों के हवाले से बताया कि राज्य में भारी बारिश के बीच पिछले 24-घंटों में आकाशीय बिजली गिरने और बारिश संबंधित घटनाओं में कम-से-कम 34 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनाओं पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए ₹4-₹4 लाख के मुआवज़े की घोषणा की है।