यूपी में आज 158 नए केस के साथ कोविड-19 के मामले 4,500 के पार, मृतकों का आंकड़ा 112

यूपी में सोमवार को 158 नए केस के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 4,511 हो गई। राज्य में अब 1,763 सक्रिय केस हैं और अब तक 112 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। वहीं, अब तक 2,636 मरीज़ ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 1,70,552 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

Load More