यूपी में दिखी 90 के दशक जैसी शादी, 30 बैलगाड़ियों पर सवार होकर पहुंचे 150 बाराती
बांदा (उत्तर प्रदेश) में सोमवार को एक शादी में 90 के दशक जैसा नज़ारा दिखा जहां 30 बैलगाड़ियों पर 150 बाराती विवाह स्थल पहुंचे। दूल्हा भी एक बैलगाड़ी पर सवार था। दूल्हे के पिता ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन ने साथ में मैनेजमेंट का कोर्स किया था और पूरे परिवार की इच्छा थी कि पुराने रिवाज़ों से बारात निकाली जाए।