यूपीआई पार्टनर येस बैंक पर पाबंदी लगने के बाद 'फोनपे' हुआ डाउन

येस बैंक पर पाबंदी लगने के बाद से फ्लिपकार्ट का डिजिटल भुगतान ऐप 'फोनपे' का यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आधारित लेनदेन रुक गया है। 'फोनपे' सीईओ समीर निगम ने ट्वीट किया, "लंबे समय तक रुकावट के लिए खेद है...जल्द-से-जल्द सेवाएं बहाल करने के लिए पूरी टीम ने रातभर काम किया है...हमें उम्मीद है यह कुछ घंटों में ठीक हो जाएगा।"

Load More