यूसी ब्राउज़र समेत चीनी ऐप्स पर बैन के बाद यूसी वेब ने भारत में स्टाफ को निकाला: रॉयटर्स

रॉयटर्स द्वारा देखे गए कंपनी के एक पत्र के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा यूसी वेब के ब्राउज़र व दो अन्य प्रोडक्ट्स समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध के बाद चीनी कंपनी अलीबाबा की सहायक 'यूसी वेब' ने भारत में कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। पत्र में कहा गया, "टर्मिनेशन...यूसी वेब और वी-मेट पर बैन के चलते है।"

Load More