यूज़र ने शान से कहा- अपनी सिंगिंग स्किल पर ध्यान केंद्रित करिए; उन्होंने दिया जवाब
पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर सिंगर शान के ट्वीट 'सरकार पेट्रोल को जीएसटी के अंदर क्यों नहीं ला सकती' पर एक यूज़र ने कहा, "अपनी सिंगिंग स्किल पर ध्यान केंद्रित करिए जो आप खो चुके हैं।" इस पर शान ने कहा, "क्या मैं आपसे पूछ सकता हूं...आपकी संगीत में क्या समझ है जो आप मुझसे कह रहे हैं।"