ये गेम चेंजर है: 13 जून को रिया व सुशांत की मुलाकात की खबर पर सुशांत की बहन
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने एक खबर शेयर की है जिसके अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने 13 जून की रात रिया चक्रवर्ती और सुशांत को एकसाथ देखा था। श्वेता ने लिखा, “यह…गेम चेंजर है!…13 जून को...क्या साज़िश हुई कि अगली सुबह भाई मृत पाया गया?" वहीं, रिया के अनुसार, वह अंतिम बार 8 जून को सुशांत से मिली थीं।