'ये जवानी है दीवानी' के 6 साल पूरे, 'बलम पिचकारी' पर दीपिका व रणबीर ने किया डांस
'ये जवानी है दीवानी' के 6 साल पूरे होने पर फिल्म के ऐक्टर्स दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने इसके गाने 'बलम पिचकारी' पर डांस किया। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "नैना और बनी उल्टी-सीधी हरकत करते हुए।" फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम नैना और रणबीर के किरदार का नाम बनी था।