रि. एयर मार्शल ने कहा- अमेरिका का लाडला बच्चा है पाकिस्तान, बताया क्यों यूएस उसे दे रहा सुरक्षा

एयर मार्शल संजीव कपूर (सेवानिवृत्त) के मुताबिक, पाकिस्तान 1979 से अमेरिका का लाडला बच्चा है और वह उसकी शरारतों को झेल रहा है। बकौल कपूर, अमेरिका कभी नहीं कहेगा कि उसके एयरक्राफ्ट्स व रडार को भारत व रूस के डिफेंस सिस्टम ने मात दी और अमेरिका कभी भारत की तरक्की नहीं देख सकता क्योंकि इससे उसका बाज़ार बंद हो जाएगा।

Load More