रिऐलिटी शो जीतने के बाद शाहरुख मिलने आए थे, आज शायद बस हेलो कहकर चले जाएं: अभिजीत सावंत

सिंगर अभिजीत सावंत ने अपनी घटती प्रसिद्धि को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है। उन्होंने कहा, "मुझे अब पहले जैसे गाने नहीं मिल रहे हैं। चीज़ें पहले जैसी नहीं रहीं। अगर मैं आज शाहरुख खान से मिलूं तो शायद वह बस हेलो कहकर चले जाएं।" उन्होंने कहा, "रिऐलिटी शो 'इंडियन आईडल-1' जीतने के बाद वह मुझसे मिलने आए थे।"

Load More