रॉकेट बने इस रेल कंपनी के शेयर, रेल मिनिस्ट्री से मिला है ₹113 करोड़ का ऑर्डर

जुपिटर वैगन्स के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान BSE पर 7% से ज़्यादा चढ़कर ₹345 पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल रेलवे मिनिस्ट्री से करीब ₹113 करोड़ का एक नया ऑर्डर मिलने के बाद आया है। गौरतलब है कि पिछले 5 वर्षों में जुपिटर वैगन्स के शेयर 527.90% चढ़े हैं।

Load More