रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट; ₹138 पर आया भाव

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर गुरुवार को 7% चढ़कर ₹138.40 पर कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है, कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने जनवरी 2025 में पहले जारी की गई अपनी असाधारण आम बैठक (ईजीएम) सूचना और शुद्धिपत्र में महत्वपूर्ण अपडेट किए हैं। वहीं, इस शेयर में पिछले 5 वर्षों में 1,450% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Load More