रॉकेट बना हुआ है यह शेयर, 4 महीने में 315% की तेज़ी; कोरोमंडल ने लगाया बड़ा दांव

एग्रोकेमिकल कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज़ के शेयर गुरुवार को 5% चढ़कर ₹252.50 पर पहुंच गए। वहीं, 4 महीने में कंपनी के शेयरों में 315% से अधिक का उछाल आया है। गौरतलब है कि कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनैशनल को एनएसीएल इंडस्ट्रीज़ में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने की मंज़ूरी दे दी है।

Load More