रॉकेट बनेगा टाटा का यह शेयर, ऐनालिस्ट ने दी खरीदने की सलाह
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 1% से अधिक चढ़कर ₹5,800 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने पिछले बंद भाव से शेयर में 26% की संभावित बढ़त का अनुमान लगाया है। मैक्वेरी ने ट्रेंट को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और प्रति शेयर ₹7,200 का टारगेट प्राइस रखा है।