राक्षसी कृत्य: 7 साल की बच्ची के रेप-हत्या के दोषी को मौत की दोहरी सज़ा सुनाते हुए कोर्ट
आणंद (गुजरात) में एक कोर्ट ने 2019 में 7 वर्षीय बच्ची का रेप करने और फिर हत्या करने के 30 वर्षीय दोषी को मौत की दोहरी सज़ा सुनाई है। कोर्ट ने कहा, "लगता है कि दोषी में नाममात्र मानवता भी नहीं है। दोषी का खौफनाक और राक्षसी कृत्य इस केस को दुर्लभतम मामलों की श्रेणी में ले जाता है।"