रेखा झुनझुनवाला ने बेच दिए इस ई-गेमिंग कंपनी के सभी शेयर, क्या आपके पास भी हैं?
दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। बीएसई और एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला ने शुक्रवार को एनएसई पर ₹1225.63 के औसत रेट पर नज़ारा टेक्नोलॉज़ीज के 14.23 लाख शेयर और बीएसई पर ₹1225.19 के औसत भाव पर कंपनी के 13 लाख शेयर बेचे हैं।