रोज़ाना 7,000 कदम चलने वालों में अचानक मौत का खतरा 47% होता है कम: स्टडी
द लैसेंट पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, रोज़ाना 7,000 कदम चलने वाले लोगों में अचानक मौत का खतरा 47% तक कम हो जाता है। बकौल स्टडी, ऐसे लोगों में हृदय रोग का खतरा 25%, डिमेंशिया का खतरा 38%, कैंसर का खतरा 6%, डिप्रेशन का खतरा 22%, अचानक गिरने की संभावना 28% कम हो जाती है।