राजा रघुवंशी की अंत्येष्टि से लौटने के बाद बुरी तरह रोया था मेरा बेटा: राज कुशवाहा की मां
सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी व राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाहा की मां ने कहा है, "मेरा बेटा राजा रघुवंशी की मौत से दुखी था और उनकी शवयात्रा में भी गया था।" उन्होंने कहा, "अंत्येष्टि से लौटने के बाद वह (राज) बुरी तरह रो रहा था। मैंने उसे ढाढ़स बंधाया था कि सब ठीक हो जाएगा।"