राजा हरिश्चंद्र के बेटे ने बनवाया था बिहार का रोहतासगढ़ किला, हैं 83 दरवाज़े
सूर्यवंशी राजा हरिश्चंद्र के बेटे रोहितशय ने कैमूर (बिहार) स्थित रोहतासगढ़ क़िला का निर्माण कराया था। 28 वर्ग मील तक फैले इस किले में 83 दरवाज़े हैं जिनमें मुख्य चार- घोड़ाघाट, राजघाट, कठौतिया घाट व मेढ़ा घाट हैं। रंग महल, शीश महल, पंच महल, खूंटा महल, आइना महल, रानी का झरोखा, मानसिंह की कचहरी आज भी किले में मौजूद हैं।