रिजेक्टेड उम्मीदवारों ने 'हॉट लग रही हैं' व 'क्यूट' समेत कई भद्दे मेसेज किए: स्क्रीनशॉट शेयर कर HR

नोएडा में काम कर रहीं एक एचआर प्रोफेशनल ने लिंक्डइन पर रिजेक्टेड उम्मीदवारों द्वारा उन्हें भेजे गए टेक्स्ट मेसेज के स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया है, "जो उम्मीदवार नहीं चुने जाते हैं वह अपनी सीमाएं लांघने लगते हैं।" उन्होंने बताया कि रिजेक्टेड उम्मीदवारों ने उन्हें 'आप हॉट लग रही हैं' और 'आप इतनी क्यूट हैं' समेत कई भद्दे मेसेज भेजे।

Load More