राजामौली ने आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले कोहली व श्रेयस के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
आईपीएल-2025 फाइनल से पहले फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने X पर लिखा, "परिणाम जो भी हो...दिल ज़रूर टूटेगा...😢।" उन्होंने श्रेयस को लेकर लिखा, "यह वही इंसान है जो दिल्ली को फाइनल तक लेकर गया...कोलकाता को ट्रॉफी जिताई…फिर टीम से ड्रॉप हुआ।" राजामौली ने आगे कहा, "श्रेयस का मुकाबला कोहली से है…जो साल-दर-साल रन बनाते आ रहे हैं...वह भी हकदार हैं।"