राजधानी को प्रदूषण से बचाएंगी पराली से बनी बायो ब्रिक्स

आईआईटी हैदराबाद के स्कॉलर प्रियब्रत राउतराय और अविक रॉय ने पराली से 'Bio Brick' बनाई, जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित और किफायती बिल्डिंग मटेरियल है। इस इनोवेशन से वायु प्रदूषण घटेगा और किसानों को आय का नया जरिया मिलेगा। IIT परिसर में Bio Brick से बना भारत का पहला गार्ड-रूम 2021 में तैयार हुआ था जिसे खूब सराहा गया।

Load More