राजनीतिक रंग देने की ज़रूरत नहीं: CM फडणवीस व राज ठाकरे की मुलाकात पर अजित पवार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की मुलाकात पर उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "इस मुलाकात को राजनीतिक रंग देने की ज़रूरत नहीं है।" बकौल पवार, राज्य में संवाद बनाए रखना एक परंपरा है। कई नेता एक-दूसरे के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी मिलते हैं, चाहे वे सत्ता में हों या ना हों।