राजपाल यादव ने वीडियो जारी कर लोगों से की दिवाली पर पटाखे न जलाने की अपील

ऐक्टर राजपाल यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर लोगों से दिवाली पर पटाखे न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा, "पटाखों से जानवर बहुत डरते हैं। एयर पॉल्यूशन होता है, आसपास नॉइज़ बहुत होता है।" उन्होंने आगे कहा, "इन सबके बगैर भी दीपावली प्यार से मना सकते है, इसलिए प्लीज़ नो पटाखा।"

Load More