राजभर लडाकू कौम रही है, राजभर के लड़के को ₹100 दोगे तो वह नकली कट्टा खोजेगा: ओपी राजभर

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है, "राजभर जाति लड़ाकू कौम रही है। राजभर जाति के नौजवानों को हथियार दे दो तो वे पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे।" उन्होंने कहा, "₹100-₹100 दे दीजिए तो पंडित का लड़का मेले में मिठाई खाएगा और राजभर का लड़का नकली कट्टा खोजकर खरीदता है...।"

Load More