राजस्थान के 18 वर्षीय छात्र ने बनाई ₹10 के चार्ज में 100 किमी चलने वाली बाइक

भीलवाड़ा (राजस्थान) के 18-वर्षीय चंद्रशेखर लोहार नामक कॉलेज छात्र ने बैटरी से चलने वाली बाइक बनाई है। चंद्रशेखर ने बताया कि इसमें 12-12 वॉट की 5 बैटरियां लगी हैं व ₹10 में चार्ज होकर यह 100 किलोमीटर तक चलती है जिसमें सिर्फ 1-यूनिट बिजली खर्च होती है। बकौल चंद्रशेखर, रिमोट से लॉक-अनलॉक होने वाली बाइक में डिजिटल मीटर लगा है।

Load More