राजस्थान का जवान कमांडो ट्रेनिंग के दौरान हुआ शहीद, 15 माह के बेटे ने दी मुखाग्नि
महाराष्ट्र में कमांडो ट्रेनिंग के दौरान नदी में डूबने से शहीद हुए चूरु (राजस्थान) के सेना के जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव ढाणी आशा पहुंचा जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। शहीद के 15 माह के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।