राजस्थान के लोंगेवाला में सिर्फ 120 भारतीय सैनिकों ने 4000 पाकिस्तानियों को था खदेड़ा
1971 में लोंगेवाला (राजस्थान) की लड़ाई में केवल 120 भारतीय सैनिकों ने 4000 पाकिस्तानियों को खदेड़ दिया था और 200 सैनिकों को मार गिराया था। लोंगेवाला पोस्ट पर 12वीं इंफ्रेंट्री डिवीज़न की 23 पंजाब कंपनी-A तैनात थी जिसका नेतृत्व मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी कर रहे थे। पाकिस्तानी सेना ने 45 से ज़्यादा टैंक के साथ पोस्ट पर हमला किया था।