राजस्थान के श्रीगंगानगर में 47.3°C पहुंचा अधिकतम तापमान, हीटवेव का अलर्ट जारी
राजस्थान के श्रीगंगानगर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 47.3°C, बीकानेर में 46.6°C, चूरू में 46.1°C, जैसलमेर में 46.0°C और पिलानी 45.3°C दर्ज हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बीकानेर, जोधपुर संभाग में आगामी 3 दिन हीटवेव व तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46°C से 48°C दर्ज होने की प्रबल संभावना जताई है।