राजस्थान में ₹21 करोड़ का मायरा भरने वाले परिवार के लोग क्या करते हैं?
नागौर (राजस्थान) में एक शादी में पोटलिया परिवार ने ₹21.11 करोड़ का मायरा भरा है। परिवार में दूल्हे के नाना (पूर्व ग्राम प्रधान और एडवोकेट) भंवरलाल पोटलिया, 4 मामा एडवोकेट हनुमान पोटलिया, कर्नल रामचंद्र पोटलिया, एसबीआई के बैंक मैनेजर चैनेंद्र पोटलिया और ठेकेदार सुरेश पोटलिया शामिल हैं। परिवार ने मायरा में एक किलो सोना और ₹1.51 करोड़ कैश दिया है।