राजस्थान में 4,500 साल पुरानी सभ्यता के मिले सबूत

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने राजस्थान के डीग ज़िले के बहज गांव में 4,500 साल पुरानी सभ्यता के सबूत खोजे हैं। 10 जनवरी 2024 को शुरू हुई खुदाई में कई अहम चीज़ें मिली हैं जिसमें 23 मीटर गहरा पैलियो-चैनल भी शामिल है जिसे पुरातत्वविद पौराणिक सरस्वती नदी से जोड़कर देख रहे हैं। खुदाई में 800 से अधिक कलाकृतियां मिली हैं।

Load More