राजस्थान में आयोजित संकल्प रैली के ज़रिए LGBTQ+ के हक में उठीं बुलंद आवाज़ें
राजस्थान के जोधपुर में आयोजित संकल्प रैली 2025 सिर्फ गौरव नहीं बल्कि LGBTQ+ के अधिकारों का सामाजिक संकल्प बनी। थार के ग्रामीण अंचलों से आए ट्रांसजेंडर और क्वीर नेताओं की अगुवाई में हुई इस रैली में समावेश, गरिमा और न्याय की मांग उठी। इस रैली में रंग-बिरंगे झंडे, साहसिक नारों और जोशीले कदमों के साथ यह स्पष्ट संदेश दिया गया।