राजस्थान में कृषि मंत्री ने नकली खाद-बीज की फैक्टरियों पर मारा छापा
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने श्रीगंगानगर में नकली खाद और बीज बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमारी की है। यहां लगातार दो दिनों तक की गई छापेमारी में भारी मात्रा में नकली बीज बरामद हुए हैं। गौरतलब है, इससे पहले मीणा पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं।