राजस्थान में ट्रक और जीप में हुई टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की हुई मौत
जयपुर (राजस्थान) में बुधवार सुबह ट्रक और जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा दौसा-मनोहरपुर नैशनल हाईवे पर हुआ और टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप में सवार लोग मध्य प्रदेश से शादी कर लौट रहे थे।