राजस्थान में डिलीवरी बॉय संग लव मैरिज करने वाली इंजीनियर बेटी को घसीटते हुए साथ ले गए परिजन

अजमेर (राजस्थान) में बीते दिनों 12वीं पास डिलीवरी बॉय से लव मैरिज करने वाली इंजीनियर बेटी को उसके परिवारवालों ने अगवा कर लिया। सामने आए वीडियो में परिवारवाले युवती को बाल पकड़कर घसीटते हुए कार में बैठाते दिखे। युवती के पति ने पुलिस को बताया कि दोनों 6-साल से एक-दूसरे को जानते हैं और उन्होंने अप्रैल में शादी की थी।

Load More