राजस्थान में दो भाइयों ने अपने गांव के सरकारी स्कूल को वर्ल्ड क्लास स्कूल में किया तब्दील

राजसमंद (राजस्थान) के शिशोदा गांव के मेघराज व अजीत धाकड़ नामक भाइयों ने एक सरकारी स्कूल को एक विश्वस्तरीय संस्थान में बदल दिया है। भाइयों ने ₹15 करोड़ दान देकर कांकुबाई-सोहनलाल ढाकड़ सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को पुनर्निर्मित किया जिसमें अब स्मार्ट क्लासरूम व कंप्यूटर लैब सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। बकौल रिपोर्ट्स, दोनों भाई इसी स्कूल से पढ़े हैं।

Load More