राजस्थान सरकार ने बदला 132 साल पुरानी फॉय सागर झील का नाम
राजस्थान सरकार ने अजमेर की 132 साल पुरानी फॉय सागर झील का नाम बदलकर 'वरुण सागर' किया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुराने नाम को 'गुलामी का प्रतीक' बताते हुए कहा कि इसे झील बनाने वाले इंजीनियर फॉय के नाम पर रखा था। अजमेर के किंग एडवर्ड मेमोरियल भवन का नाम भी महर्षि दयानंद विश्रांति गृह किया गया है।