रिटायर होने तक अपने सारे स्टंट खुद करूंगाः 71 वर्षीय जैकी चैन
71-वर्षीय ऐक्टर जैकी चैन ने कहा है कि वे हमेशा अपनी एक्शन फिल्मों में अपने स्टंट खुद ही करेंगे और रिटायर होने तक इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, "जब आप 64-सालों से यह (स्टंट्स) करते आ रहे हैं तो अब आपको किसी तैयारी की ज़रूरत नहीं होती सब आपके दिल-आत्मा में होता है; यह मसल मेमरी होती है।"