रिटर्न देने में फेल 95% थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स!

एसीई इक्विटी डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 95% थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स का प्रदर्शन 1-साल में निफ्टी-50 से भी कम रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 78 थिमैटिक फंडों में से 74 का प्रदर्शन निफ्टी 50 से कमज़ोर रहा है जिनमें से 47 फंड अपने बेंचमार्क जितना भी रिटर्न नहीं दे सके हैं। सेबी ने भी खराब प्रदर्शन पर चिंता जताई।

Load More