रॉटवाइलर कुत्ते के हमले में 4 महीने की बच्ची की हुई मौत, गुजरात का वीडियो आया सामने
अहमदाबाद (गुजरात) में रॉटवाइलर नस्ल के कुत्ते के हमले में 4-महीने की बच्ची की मौत हो गई है। कुत्ते के बच्ची पर हमला करने का वीडियो सामने आया है। घटना के समय बच्ची को उसकी एक रिश्तेदार गोद में लेकर बैठी थी और इसी दौरान कुत्ता हमलावर हो गया। कुत्ते को टहला रही महिला फोन पर बात कर रही थी।