रेडिट ने सचिन तेंदुलकर को बनाया अपना ब्रैंड ऐम्बैसडर
रेडिट ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रैंड ऐम्बैसडर बनाया है। बकौल रेडिट, तेंदुलकर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के अन्य बाज़ारों में रेडिट के लिए एक नए मार्केटिंग अभियान में दिखाई देंगे। तेंदुलकर ने कहा, "रेडिट को जानने के बाद जो बात सबसे अलग है, वह है इसका जुनून जो इसकी कम्यूनिटी को एक साथ लाता है।"