रेडियो व GPS सिग्नल को ब्लॉक कर सकते हैं कुछ रहस्यमयी बादल, नासा कर रही जांच
नासा ने बताया है कि कुछ रहस्यमयी बादल (स्पोरैडिक-ई परतें) रेडियो व जीपीएस सिग्नल को ब्लॉक कर सकते हैं जिसकी जांच के लिए वह स्पोरैडिक-ई इलेक्ट्रोडायनामिक्स (सीड) मिशन को पूरा करने में लगी है। इसके तहत नासा प्रशांत द्वीप से रॉकेट लॉन्च करेगी। नासा के मुताबिक, यह मिशन 3 सप्ताह तक चलेगा। यह रहस्यमयी बादल आयनमंडल में बनते हैं।