रेत और धूल के कारण हर साल 70 लाख लोगों की समय से पहले होती है मौत: WMO

संयुक्त राष्ट्र विश्व मौसम संगठन (डब्ल्यूएमओ) के अनुसार, रेत और धूल के तूफान 150 से अधिक देशों में करीब 33 करोड़ लोगों को प्रभावित करते हैं। डब्ल्यूएमओ के अध्यक्ष फिलेमॉन यांग के मुताबिक, इन तूफानों से उत्पन्न कण हर साल 70 लाख लोगों की समय से पहले मौत का कारण बनते हैं। बकौल यांग, ये हृदय रोगों को बढ़ाते हैं।

Load More