रुपाली गांगुली ने तुर्किए जाने वाले यात्रियों से अपनी बुकिंग रद्द करने का किया अनुरोध
अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने तुर्किए के पाकिस्तान को समर्थन देने को लेकर 'X' पर लिखा है, "क्या जो भी लोग तुर्किए जाने वाले हैं वे अपनी बुकिंग रद्द कर सकते हैं?" उन्होंने लिखा, "यह मेरा सभी भारतीय सेलेब्रिटीज़/इन्फ्लुएंसर/यात्रियों से अनुरोध है। यह कम-से-कम इतना तो हम भारतीय होने के नाते कर ही सकते हैं।"