रैपर फाज़िलपुरिया के फाइनेंसर की गुरुग्राम में हत्या का किया गया दावा, उन्होंने जारी किया बयान

गुरुग्राम (हरियाणा) में सोमवार रात को रोहित शौकीन नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया में खबरें आई की मृतक सिंगर-रैपर राहुल फाज़िलपुरिया का फाइनेंसर था जिससे उन्होंने इनकार किया। 'दैनिक भास्कर' ने फाज़िलपुरिया के हवाले से लिखा, "रोहित मेरा फाइनेंसर नहीं है। मेरा इससे कोई भी लेना देना नहीं है। मैं इसको जानता भी नहीं हूं।"

Load More