राफेल बनाने वाली कंपनी का शेयर भारत-पाक संघर्ष के बाद अपने उच्चतम स्तर के करीब पहुंचा

राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी दसॉ एविएशन का शेयर शुक्रवार को लगातार तीसरे सत्र में करीब 2.4% चढ़ा। पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में मिड-डे ट्रेडिंग के दौरान दसॉ एविएशन के शेयर की कीमत €309.40 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई जो €332.20 के अपने उच्चतम स्तर से करीब 10% कम है। यह भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बाद हुआ है।

Load More