रोबोट डॉग के मुंह से आग निकालने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो को अमेरिकन यूट्यूबर आई शो स्पीड के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया जिसमें बताया जा रहा है कि इस डॉग को चीन से खरीदा गया है। वोडियो में यूट्यूबर डॉग को कुछ कमांड देता है जिसके बाद उसके मुंह से आग निकलती है।